बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. ऐसे में सरकार राज्य की जनता को लुभाने में भी पूरी तरह से जुट गई है. साथ ही कई तरह के तोहफे भी दे रही है.

इसी क्रम में बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. दरअसल, इसी साल के अंत तक यानी कि दिसंबर तक 70 ड्राइविंग स्कूल बिहार के विभिन्न जिलों में खोले जायेंगे.

जानकारी के मुताबिक, 30 ड्राइविंग सेंटरों का काम पूरा हो गया है तो वहीं, परिवहन विभाग की ओर से अब तक 40 सेंटर खोले जाने की अनुमति मिल गई है. वहीं, जिन 30 सेंटरों का काम पूरा हो चुका है, उसे चालू करने की प्रक्रिया में तेजी ला दी गई है.

खबर की माने तो, पीपीपी मोड में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जायेंगे. ड्राइविंग का प्रशिक्षण बिहार के करीब 2 लाख युवक-युवतियों को दिया जाएगा. इधर, बिहार में किए जा रहे इस पहल को लेकर कहा जा रहा है कि, ड्राइविंग के क्षेत्र में रोजगार का अवसर पैदा करना ही इसका मकसद है.


हर जिले में करीब 3 से 4 ऐसे सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है. हालांकि, इसके लिए डीटीओ ऑफिस से लाइसेंस लेना बेहद जरूरी है. यह भी जानकारी दे दें कि, प्राइवेट पार्टी के द्वारा ड्राइविंग स्कूल खोले जाने पर 20 लाख का अनुदान भी दिया जाएगा.
उन स्कूलों में ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर होंगे. समय-समय पर विभाग के स्तर से इसकी जांच भी कराई जाएगी.


इसके साथ ही ऐसा भी कहा गया है कि, यदि जिन भी जिलों में ट्रेनिंग दी जा रही है, अगर वहां से किसी भी तरह की शिकायत आती है तो, उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. उस शिकायत को लेकर डीटीओ के आदेश पर एमवीआई की टीम स्थल निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के दौरान अगर मामला सही पाया गया तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई होगी.

Be First to Comment