बेनीबाद थाना क्षेत्र के महुआरा गांव स्थित सियारी नदी के किनारे मिट्टी में दबा हुआ किशोरी का शव मिला. किशोरी तीन दिनों से लापता थी. किशोरी का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी मच गयी. बेनीबाद पुलिस को सूचना मिली कि सियारी नदी के किनारे मिट्टी में दबा हुआ किसी का शव है.

अपर थानाध्यक्ष रघुनाथ पासवान ने जब मिट्टी हटवाई तो वहां एक किशोरी का शव मिला. शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. शव की शिनाख्त पिरौछा निवासी स्व रामबाबू राम की पुत्री रीमा कुमारी (17 वर्ष) के रूप में हुई. किशोरी मंगलवार 22 अप्रैल से घर से लापता थी.


परिजनों के अनुसार किशोरी अपनी मां के साथ अकेले रहती थी. उसका भाई बाहर मजदूरी करता था. मंगलवार की शाम वह घर से गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद जब उसका अता-पता नहीं चल सका तो बुधवार को मृतका की मां ने बेनीबाद थाना को सूचना दी थी.



किशोरी का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.


थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. मृतका की मां ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Be First to Comment