समस्तीपुर के अंगारघाट थाना के डढ़िया वार्ड एक से करीब छह माह पूर्व लापता हुई एक महिला को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया है. महिला को पुलिस न्यायालय में बयान कराने के लिए लेकर गयी है.

खानपुर थाना के खानपुर निवासी गंगाधर झा ने गत वर्ष 26 अक्टूबर को अंगारघाट थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी कि उसकी पोती सोनू कुमारी की शादी डढ़िया असाधर गांव निवासी गौतम कुमार से हुई थी. वह अपने घर से गायब हैं.


उन्होंने एफआईआर में बताया है कि काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो मामला दर्ज कराया. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए पोती को प्रताड़ित करने व उसे गायब करने के लिए आरोपित बनाया था.


दर्ज एफआईआर में महिला के पति के साथ ससुर रामदेव झा, सास गायत्री देवी को भी नामजद किया है. पुलिस स्थानीय स्तर पर छानबीन के साथ मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन आदि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लापता महिला को बरामद कर लिया.



इस बीच पुलिस जांच के क्रम में आसपास के कुछ लोगों से भी गहन पूछताछ होती रही. महिला के बरामदगी के बाद गांव मुहल्ले के लोग भी चैन की सांस ली. बरामद की गई महिला तीन बच्चे की मां बताईं गईं है. थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है. न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Be First to Comment