सीबीएसई सेकेंडरी रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एवं पिछले वर्ष के ट्रेंड के अनुसार सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) 10वीं कक्षा का रिजल्ट 10 से 15 मई 2025 के बीच जारी कर सकता है।

हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक सूचना जारी होने का इंतजार है। सीबीएसई की ओर से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक संपन्न करवाई गई थीं


इसमें 24.12 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी छात्रों का रिजल्ट का इंतजार एक महीने के अंदर समाप्त होने वाला है। सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा।


स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने के चलते वेबसाइट पर रिजल्ट खुलने में दिक्कत हो सकती है। डिजिलॉकर के एप या results.digilocker.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।


इन सबके अलावा छात्र या उनके अभिभावक उमंग एप और एसएमएस से भी CBSE 10th Result 2025 चेक कर सकेंगे।
Be First to Comment