Press "Enter" to skip to content

Bihar Election: बिहार विधा’नसभा चु’नाव 2020 रिज’ल्ट इस बार देर से आएगा, जानें व’जह

बिहार विधा’नसभा का चुनाव परिणा’म इस बार देर से आएगा। कोरो’ना काल के चलते बूथों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन मतग’णना टेबल की संख्या पहले जैसी ही रहेगी। ऐसे में मत’गणना में देरी तय है। पटना में करीब पचास राउंड तक मत’गणना चलेगी। पहले 28 से 30 राउंड में मतग’णना समाप्त हो जाती थी। मतग’णना 10 नवंबर को होगी।

 

पटना जिले के चौदह विधा’नसभा की मतग’णना एएन कॉलेज में होगी। पटना में इस बार 2414 बूथ ज्यादा बनाए गए हैं। पिछले चु’नाव तक पटना जिले के 14 विधान’सभा क्षेत्रों में पहले करीब 4620 मत’दान केंद्र बनाए जाते थे। कोरोना काल के चलते भारत निर्वा’चन आयोग ने 1000 से अधिक मतदाता होने पर सहाय’क बूथ बनाने का निर्देश दिया था। इस आदेश के बाद पटना जिला प्रशा’सन ने जिले में 2414 और अतिरिक्त मतदा’न केंद्र बना दिए। इस प्रकार पटना जिले में अब मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 7034 हो गई है।

 

डीएम कुमार रवि ने बताया कि मतग’णना में टेबल की संख्या 14 होगी लेकिन राउंड बढ़ जाएगा। पहले 28 से 30 राउंड में मतग’णना समाप्त हो जाती थी लेकिन इस बार मत’दान केंद्रों की संख्या अधिक होने के कारण राउंड भी बढ़ गए है। इसीलिए परि’णाम भी देर से आएगा।

 

कई जगह दो बैलेट यूनिट

जितने मत’दान केंद्र ज्या’दा बनाए गए हैं, उतनी ही ईवीएम की संख्या भी बढ़ गई है। पिछले चुना’व की तुलना में प्रत्याशि’यों की संख्या भी ज्यादा है। इस कारण कई विधान’सभा में दो बैलेट यूनिट का इस्ते’माल किया जा रहा है।

 

 

विधा’नसभा मतदान केंद्र

मोकामा 408

बाढ़ 412

मसौढ़ी 511

पालीगंज 407

विक्रम 466

बख्तियारपुर 410

दीघा 711

बांकीपुर 589

कुम्हरार 662

पटना साहिब 542

फतुहा 405

दानापुर 515

मनेर 471

फुलवारीशरीफ 525

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *