नयी विज्ञापन पॉलिसी को मुजफ्फरपुर नगर निगम में लागू करने की कवायद तेज हो गयी है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस संबंध में सोमवार को निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक का मुख्य उद्देश्य नई पॉलिसी के प्रावधानों को समझना और उन्हें शहर में सुचारू रूप से लागू करने की रणनीति तैयार करना था. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को नई विज्ञापन पॉलिसी के विभिन्न पहलुओं, जैसे विज्ञापन स्थलों का निर्धारण, शुल्क संरचना, अनुमति प्रक्रिया और अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने जोर दिया कि नई पॉलिसी को लागू करने का उद्देश्य शहर में व्यवस्थित और सौंदर्यपूर्ण विज्ञापन व्यवस्था सुनिश्चित करना है, जिससे निगम की राजस्व में भी वृद्धि हो सके.

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि नई पॉलिसी के तहत विज्ञापन एजेंसियों और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय कैसे स्थापित किया जाये. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द ही एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें, जिसमें नई पॉलिसी के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम और समय-सीमा स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो.

उन्होंने यह भी कहा कि पॉलिसी को लागू करने से पहले सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.

माना जा रहा है कि बिहार सरकार की यह नई विज्ञापन पॉलिसी शहरी क्षेत्रों में विज्ञापन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनायेगी. मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा इसे लागू करने की पहल से शहर में अवैध और अनधिकृत विज्ञापनों पर अंकुश लगने की उम्मीद है, साथ ही निगम को विज्ञापन राजस्व का एक नया स्रोत भी मिलेगा.

Be First to Comment