बिहार में विधा’नसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष में आरोपों का दौर जारी है. इसी क’ड़ी में महागठबंधन से अलग हुए आरएल’एसपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने क’हा है कि बिहार में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी क’हा है कि बिहार में आर’जेडी और बी’जेपी दोनों मिलकर सरकार ब’नाने जा रही है. दोनों में आपस में डील प’क्की हो गयी है.
कुशवाहा ने बी’जेपी और राजद को लेकर बड़ा दा’वा करते हुए कहा कि मैं पूरी जिम्मे’दारी के साथ कह रहा हूं कि 10 नवंबर को राजद और बीजेपी मिलकर सरकार बना’एंगे. कुश’वाहा ने इसके लिए तेज’स्वी पर आरोप लगा’या है कि वह भा’जपा से मिले हुए हैं. उन्हों’ने स्पष्ट तौर पर पूछा है कि किस बिना पर तेज’स्वी यह कह रहे हैं कि लालू यादव 9 नवं’बर को जेल से बाहर आ जा’एंगे.
इस दौरान कुश’वाहा ने सीएम को भी नहीं छोड़ा और कहा कि नीतीश कुमार अपनी हार देखकर परे’शान हो गए हैं. वो स’भाओं में अनाप शनाप बोल रहे हैं. ज’दयू मेरे कार्य’कर्ताओं के खिलाफ हिंसक हो गया है. पूर्णि’या में हमारे कार्यक’र्ता पर गोली चलाई गई है. सत्ता’धारी दल के लोग धमकी दे रहे हैं. मैं चुनाव आयोग से मेरे उम्मीदवार पर हुए ह’मले की जांच की मां’ग करता हूं.
Be First to Comment