राजधानी पटना में शातिर चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौ’ती देते हुए बड़ी वार’दात को अंजाम दिया है। पटना से सटे खेम’नीचक के पूर्वी लक्ष्’मीनगर में एक पत्र’कार के घर से करीब 6 लाख से ज्या’दा की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामा’न पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। चोरी करीब 20 लाख के आस’पास की हुई है।
पीड़ि’त ने बताया कि वह पूर्वी लक्ष्मी’नगर में राम’दहिन पंडित के मकान में किरा’ये पर रहते हैं। बीते 28 अक्टूबर को वह अपने गांव बाढ़ में वोट देने गये थे। मका’न में ताला बंद था। शनिवार की दोप’हर डेढ़ बजे जब बाढ़ से अपने घर रामकृष्णा नगर के खेमनी’चक पूर्वी लक्ष्मी नगर पहुंचे तो दर’वाजे की कुंडी टूटी मिली। तीन ताले काट कर फेंके गये थे। जब कमरों के अंदर पहुंचे तो वहां काा न’जारा देख दंग रह गए। आल’मारी का लॉक टूटा मिला और उसके रखी छह लाख 60 हजार रुपये नकदी, 22 भर सोने के जेवरात व अन्य कीम’ती कपड़े गायब मिले। कमरों में सामान बि’खरे पड़े थे।
रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि चोरी की सू’चना मिली है, जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगा’ले जा रहे हैं। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
Be First to Comment