बिहार में भी मौसम बदला है। रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया सहित 26 जिलों में 21 और 22 मार्च को बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 2 दिनों तक बारिश होगी।

उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, असम, महाराष्ट्र, बंगाल सहित 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट है। कई प्रदेशों में तेज हवा के साथ ओले भी गिर सकते हैं। जम्मू-काश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और पुडुचेरी में उमस भरी गर्मी है।




Be First to Comment