राजस्थान विश्वविद्यालय (यूनिराज), जयपुर ने स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों के पार्ट 2 और 3 परीक्षा 2025 का प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड नियमित (Regular), पूर्व (Ex-) और नॉन-कॉलेजिएट (Non-Collegiate) छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय ने कला (Arts), वाणिज्य (Commerce), सामाजिक विज्ञान (Social Science) और विज्ञान (Science) संकाय के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी एडमिट कार्ड के अनुसार, प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की स्नातक परीक्षाएं 19 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को अपने एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। छात्र अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित डेट और टाइम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।

राजस्थान विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर छात्रों को जाना होगा। अब होमपेज पर दिए गए “परीक्षा पोर्टल” पर क्लिक कर दें। अब एक न्यू पेज ओपन होगा, जहां आपको “थ्योरी एडमिट कार्ड” का लिंक मिलेगा। अब उस लिंक पर क्लिक करें, जिससे एक और नया पेज ओपन होगा। इसके बाद लॉगिन विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि) दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखने लगेगा। प्रवेश पत्र को अच्छे से चेक कर फिर डाउनलोड कर लें।



Be First to Comment