Press "Enter" to skip to content

महाकुंभ में भगदड़ के बाद बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रद्द…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे ने विभिन्न स्थानों से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी कड़ी में बिहार से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को प्रयागराज से डाइवर्ट भी किया जा रहा है। रेलवे के इस फैसले का असर बिहार की लगभग 39 ट्रेनों पर पड़ा है।इधर रेलवे के वॉर रूम में महाप्रबंधक खुद वस्तुस्थिति की निगरानी कर रहे हैं। दानापुर रेलवे कंट्रोल के भी वरीय अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि अगले तीन दिन के लिए ट्रेनों का रूट चार्ट भी बनाया जा रहा है। यहां आपको बता दें कि महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ पटना स्टेशन समेत बिहार के कुछ अन्य स्टेशनों पर भी नजर आई थी। हालत यह है कि भीड़ की वजह से कई ट्रेनों के एसी बोगी में जिन लोगों का रिजर्वेशन है वो स्टेशन पर ही रह गए थे। इसके अलावा कुछ ट्रेनों पर नाराज यात्रियों का गुस्सा भी फूटा था जिसमें ट्रेन के शीशे टूट गए थे।बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महाकुंभ हादसे को लेकर एक्स पर लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुःखद खबर हृदय विदारक है। ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भगवान सबको सकुशल रखें।’

औरंगाबाद से यह खबर सामने आई है कि महाकुंभ में उमड़ी भीड़ को देखते हुए आज गया की ओर से दिल्ली के तरफ आने वाली तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें 12397 महाबोधी एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं 13305 धनबाद – सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। आज यात्रियों के पास सिर्फ तीन विकल्प मौजूद रहेंगे। 13553 आसनसोल – वाराणसी मेमू, 03699 गया – डीडीयू स्पेशल व 12381 पूर्वा एक्सप्रेस (हावड़ा से 3 घंटे लेट चलेगी)।

सासाराम में लगा जाम

मौनी अमावस्या पर शाही स्नान होना है और ऐसे में कई लोग महाकुंभ पहुंचना चाहते हैं। महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए स्पेशल महाकुम्भ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई है। सासाराम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी महाजाम लगा हुआ है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि, रेल पुलिस स्टेशन पर पूरी तरह से मुस्तैद है। जबकि एनएच-2 मंगलवार से ही महाजाम लगा हुआ है। स्थानीय थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में जाम छुड़ाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। वावजूद इसके जाम हटने का नाम नहीं ले रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *