मुख्यमंत्री की यात्रा से पूर्णिया की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जनवरी को प्रगति यात्रा पर पूर्णिया आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर भवानीपुर मजरा पंचायत के मां कामाख्या स्थान के दर्शन के बाद बनभाग स्थित भूतहा मोड़ जाएंगे। भूतहा मोड़ से रामबाग होते हुए कसबा तक जाने वाले नये बायपास को मूर्त रूप देंगे। इसके बाद समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को पूर्णिया को सैकड़ों करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं। रोड, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत करीब चार दर्जन योजनाओं का वह शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं।मुख्यमंत्री समाहरणालय के आधुनिक सभागार का भी उद्घाटन करेंगे। नये सभागार में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। साउंड प्रूफ सिस्टम के अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग की विशेष व्यवस्था है। फायर सिस्टम समेत सुरक्षा के तमाम मानकों का ध्यान रखा गया है। नये सभागार के बगल में ही वीवीआईपी लाउंज बनाया गया है। इसकी सुंदरता देखते ही बन रही है। मुख्यमंत्री नये सभागार का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद यहीं पर वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। पूर्णिया को दो नये बायपास भूतहा मोड़ से रामबाग होते हुए कसबा तक नौ किलोमीटर एवं लाइन बाजार से रजनी चौक होकर पॉलीटेक्निक चौक तक 14 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन तीन किलोमीटर के बायपास का भी वह शिलान्यास करेंगे। अमौर और पूर्णिया पूर्व में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन करने वाले हैं।
इसके अलावा कसबा में कुल्ला खास पंचायत सरकार भवन 1.20 करोड़ से बनेगा। इसका भी वह शिलान्यास करेंगे। कई प्रखंडों में नये भवन का निर्माण होगा। इसका भी उनके हाथों शिलान्यास होगा। डगरूआ में नये प्रखंड भवन का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा अस्पताल, बिजली, पशु अस्पताल, अग्निशमन केंद्र, अंचल कार्यालय सह आईटी भवन आदि का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी वह करने वाले हैं।

नीतीश की प्रगति यात्रा पर पूर्णिया में इन सौगातों की बौछाड़, 4 दर्जन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment