बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विवादित बयान पर सियासत गर्मा गई है। जेडीयू ने इसे अमार्यादित बयान करार देते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं, बीजेपी ने भी लालू को आड़े हाथों लिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तक कई नेताओं ने लालू के बयान की निंदा की है। बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो ने नीतीश की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम आंख सेंकने के लिए निकल रहे हैं।
नीतीश की पार्टी जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लालू का यह बयान आधी आबादी (महिलाओं) पर उनकी घटिया सोच को दर्शाता है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू को मानसिक रोगी करार दिया और कहा कि उन्हें कोइलवर (मेंटल हॉस्पटिल) में इलाज करवाने की जरूरत है।
Be First to Comment