बक्सर सांसद सुधाकर सिंह बिहार में जिस वक्त राजद जदयू के गठबंधन की सरकार थी, तब कृषि मंत्री भी थे. लेकिन मंत्री पद पर रहते हुए भी लगातार वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों पर हमलावर रहते थे, जिसको लेकर सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. इसके बाद से सुधाकर सिंह लगातार सुर्खियों में आ गए. अब वह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं.
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को रावण का अवतार बताया. सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि एक बात बहुत साफ है रावण के दशहरा में पुतला दहन के दिन नीतीश कुमार ने धनुष और तीर इसलिए फेंक दिया, क्योंकि उनको समझ में आ गया कि मेरे दाएं और बाएं बीजेपी वाले रावण ही खड़े हैं, नकली रावण को मारने से काम नहीं चलेगा असली रावण जो बीजेपी में है. इन लोगों को मारने की जरूरत है.
Be First to Comment