Press "Enter" to skip to content

आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुजफ्फरपुर डीएम को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में ‌जिले के जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मंत्री, स्वास्थ्य विभाग,बिहार मंगल पांडे द्वारा पटना के ज्ञान भवन में ‌जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन को सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 12587 लोगों का इलाज - Treatment  of 12587 people under Ayushman Bharat scheme in Muzaffarpur

इस सम्मान को जिलाधिकारी ने जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों तथा जिलावासियों को समर्पित किया है तथा सबों के योगदान की सराहना की है। साथ ही उन्होंने सभी से पुनः दोगुने उत्साह से कार्य करने तथा उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया हैं।

मुजफ्फरपुर जिला में अब तक 18,20,346 ‌ कार्ड बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने ‌विशेषकर जनप्रतिनिधियों से छूटे हुए गरीब लोगों को प्रेरित करने एवं अधिकाधिक गरीबों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित कराने की अपील की है।

जिला में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक पंचायत के वसुधा केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। ‌‌इस अभियान के तहत 52529 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए पात्र लाभुक आधार कार्ड/राशन कार्ड लेकर वसुधा केन्द्र जाएं एवं नि:शुल्क रूप से कार्ड बनवाएं। आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रतिवर्ष प्रति परिवार ₹500000 तक निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में नोडल पदाधिकारी नामित किया है। उन्हें जनप्रतिनिधियों तथा  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि के साथ बैठक कर ‌इस अभियान को सफल बनाने तथा लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया है। इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी तथा सिविल सर्जन को दिया गया है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *