MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : विगत लोकसभा आम चुनाव 2019 में विधान सभावार न्यूनतम मतदान वाले 10% मतदान केंद्रों पर (322 मतदान केंद्र) आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी 322 मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा बैठक की गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत उक्त आयोजन किया गया जहां सभी मतदान केंद्रों पर अधिकारियों द्वारा संबंधित बीएलओ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, चुनाव पाठशाला के सदस्यों तथा स्थानीय व्यक्तियों के साथ बैठक की गई और विगत चुनाव में कम प्रतिशत वोटिंग के कारणों की जानकारी हा’सिल की गई।
साथ ही इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक हो इस संबंध में आमं’त्रित अति’थियों से सु’झाव भी प्राप्त किए गए। उक्त बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के अवसर पर मतदान केंद्रवार महिला निर्वाचकों, युवा मतदाताओ,पीडब्ल्यूडी वोटर्स,80 साल से ऊपर के मतदाताओं की अधतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्दे’शित किया गया है कि वे अपने स्तर से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनजर आवश्यक करवाई करना सुनि’श्चित करेंगे। विशेषकर जें’डर गै’प को कम करना, पीडब्ल्यूडी वोटर्स की मतदान में सौ फी’सदी सहभा’गिता सुनि’श्चित करना इत्यादि को लेकर विशेष निर्दे’श दिया गया है।
Be First to Comment