MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शहर के ऐति’हासिक स्थल का विकास एवं गली-मोहल्लों को प्रधान पथ से जो’ड़कर मुज़फ़्फ़रपुर शहर को विकसित शहर के श्रेणी में खड़ा करना ही नगर विकास एवं आवास विभाग का मूल उद्देश्य हैं। शहर को स्मार्ट बनाने की दिशा में नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य योजना द्वारा बने पथों एवं ना’लों का उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित जनस’मूह को संबोधित करते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने यह बात कही।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शहर के ऐतिहासिक धरो’हरों पर चल रहा काम तथा गली-मोहल्लों से प्रधान सड़क को जो’ड़ रही चमचमाती सड़क मुज़फ़्फ़रपुर को विकास के पथ पर आगे ब’ढ़ा रही है। विगत वर्षों में शहर को सुंदर बनाने तथा आम नागरिकों को मू’लभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने सहित मुज़फ़्फ़रपुर के बहुआयामी विकास के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करके योज’नाबद्ध तरीक़े से कार्यों को सम्पादित करवाया गया है तथा कुछ कार्य प्रग’ति पर हैं। उत्तर बिहार के अघो’षित राजधानी मुज़फ़्फ़रपुर को चम’काना ही हमारा प्रथम उद्देश्य है जिस दिशा में हम अग्र’सर हैं।
उद्घाटन समारोह की जानकारी देते हुए मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री श्री शर्मा के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य योजना मद से शहर के 8 योजनाओं का 6 करोड़ 52 लाख की राशि से पथ एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया हैं। वार्ड 1, 2, 31, 46 ,47 एवं 49 की जनता सहित मुज़फ़्फ़रपुरवासियों को भी इस योज’ना के कार्य पूर्ण हो जाने से सुवि’धा प्रदान होगी।
उद्घाटन हुए पथ एवं नालों में प्रमुख रूप से वार्ड 1 स्थित राजेंद्र जी के मकान से जितेंद्र जी के मकान तक पथ व ना’ला निर्माण कार्य, वार्ड 2 स्थित चाँदनी चौक से अंबेडकर पथ में नाला निर्माण कार्य,वार्ड 31 स्थित के. के.शाही के घर से अरूण जी के घर पर पथ एवं ना’ला निर्माण कार्य, वॉर्ड 46 स्थित चूना भट्ठी रोड का पथ एवं ना’ला निर्माण कार्य, वार्ड 46 स्थित सुरेश ठाकुर के मकान से उदयगर ठाकुर के मकान तक पथ एवं ना’ला निर्माण कार्य, वार्ड 47 स्थित बीएमपी.6 मालीघाट मुख्य पथ के न्यू दुर्गापुरी मोहल्ला के विभिन्न गलियों का पथ एवं ना’ला निर्माण कार्य, वार्ड 49 स्थित नागेंद्र नगर लेन नंबर 1 में पथ एवं नाला निर्माण कार्य, वॉर्ड 49 स्थित बेला बिहार पंकज कोचर के घर से शिवकुमार सिंह के घर तक पथ एवं ना’ला निर्माण कार्य शामिल है।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से महापौर सुरेश कुमार,शंकर गुप्ता, हरिमोहन चौधरी, धनंजय झा, कृष्णमुरारी पांडे, उत्पल रंजन, संतोष कुमार, पंकज कुमार सहित बुडको के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा आदि उपस्थित हुए।
Be First to Comment