Press "Enter" to skip to content

बिहार में बारिश ने दी दस्तक! पटना समेत 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना: बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को पटना समेत 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जगहों पर ओले गिरने के भी आसार हैं। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। जहानाबाद समेत अन्य कुछ जगहों पर ओले भी गिरे।

Bihar Weather Today 21 June 2023 Rain in Bihar for 4 Days Chances of Heavy  Rain in Purnia Katihar Kishanganj ann | Bihar Weather Today: बिहार में 4  दिनों तक झमाझम बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक भोजपुर, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा और शेखपुरा में बुधवार को ओलावृष्टि की आशंका है। जहानाबाद, नालंदा,  मधुबनी, सुपौल जिले में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं पूरे बिहार में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की गई है। खराब मौसम में लोगों से पेड़-खंभों और खुले स्थान में नहीं रहने की सलाह दी गई है। एक दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर ठनका गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी।

बिहार में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, पटना समेत पश्चिमी एवं दक्षिणी बिहार के जिलों में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। शुक्रवार से राज्य में मौसम साफ होने के आसार हैं।

मंगलवार से हो रही बारिश की वजह से अधिकतर जिलों में तापमान गिरा है। इससे लोगों को तपिश से राहत मिली है। हालांकि, इससे आम और लीची की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, खेतो में खड़ी दहलन की फसल पर भी संकट के बादल मंडराए हुए हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *