पटना: राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव का कहना है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौरे में है और एक दो सीटों को लेकर जो मतभेद हैं, उन्हें दो से तीन दिनों में सुलझा लिया जाएगा. इससे पहले तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि वे महागठबंधन में एनडीए से पहले सीट शेयरिंग का मसला सुलझा लिया जाएगा. हालांकि एनडीए हो या महागठबंधन, अभी भी गतिरोध बना हुआ है और सीट शेयरिंग का मसला इतनी आसानी से हल होता नहीं दिख रहा है।
इससे पहले जो खबरें आई थीं, उसके अनुसार राजद 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है तो वह कांग्रेस को 7 और वाम दलों को केवल 3 सीटें देने के पक्ष में है. इस तरह राजद को लेकर यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने के बाद के हालात में सारा फायदा खुद हजम करना जाना चाहता है. नीतीश कुमार के रहते राजद और जेडीयू के 15-15 सीटों पर लड़ने की बात कही जा रही थी. अब नीतीश कुमार एनडीए में चले गए हैं तो राजद खुद 30 सीटों पर लड़ने की सोच रहा है. यही बात कांग्रेस और वामदलों की नाराजगी का कारण बन रही है।
उधर, दिल्ली में सोमवार को राजद और कांग्रेस की सीट बंटवारे को लेकर अहम बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के अलायंस कमेटी के अध्यक्ष मुकुल वासनिक के आवास पर यह बैठक बुलाई गई है. बैठक के लिए RJD की तरफ से राज्यसभा सांसद मनोज झा और संजय यादव बैठक में मौजूद रहेंगे तो बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह की भी मौजूदगी रहेगी।
भाकपा बिहार में लोकसभा की तीन सीटों बांका,बेगूसराय और मधुबनी पर पूरी तैयारी कर चुकी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गांव-गांव बैठक कर बूथ कमेटी गठित कर चुकी है. भाकपा का भी कहना है कि महागठबंधन में जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा जरूरी है. पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है. महागठबंधन दलों के बीच सीटों के तालमेल की प्रक्रिया को अब अविलम्ब अंतिम रूप देना होगा।
Be First to Comment