MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला से एक करोड़ रुपये फि’रौती के लिए अप’हृत बच्चे की 72 घंटों के अंदर सकु’शल बराम’दगी करते हुए कां’ड में शामिल एक महिला समेत 13 अपहर’णकर्ताओं को गिर’फ्तार करते हुए मामले का सफल उद्भे’दन कर दिया है.
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया की तीन दिनों पूर्व 30 अगस्त की दोपहर बाइक सवार अपरा’धियों ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला रोड निवासी विनोद राय के 11 वर्षीय पुत्र चाहत कुमार को अग’वा कर लिया था और फिरौ’ती के रूप में एक करोड़ रूपए की मां’ग की थी. मामले की गंभी’रता को देखते हुए एसएसपी ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था, जिन्होंने साहेबगंज, मुशहरी, पारु, नगर एवं सिवाईपट्टी थाना क्षेत्रों में संदि’ग्ध स्थानों और संदि’ग्ध अपरा’धियों के खिलाफ ताब’ड़तोड़ छा’पेमारी प्रारम्भ कर दी.
कां’ड में शामिल अप’हृत के ममेरे भाई ने किया खु’लासा
मानवीय श्रो’तो और अनु’सन्धान के दौरान संदे’ह के आधार पर साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला वार्ड 4 निवासी अपहृत के ममेरे भाई रोहित कुमार, नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार निवासी अभिनव कुमार और मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी मनीष कुमार को हिरा’सत में लिया गया. पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपने साथियों के साथ अपह’रण की घटना में अपनी संलि’प्तता स्वी’कारते हुए अपने सभी साथियों के नाम ठि’काने बताये और कहा की दिलीप कुमार उर्फ़ सत्या और गुड्डू कुमार (दोनों सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी) आ’ग्नेया’स्त्र से लै’स होकर अपह’रण के दौरान इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक (नंबर बीआर 06 सीडी 8322) से फिरौ’ती की रकम वसू’लने साहेबगंज के जिराती टोला गए हैं.
कैसे हुई बच्चे की सकु’शल बरा’मदगी
तत्पश्चात पुलिस टीम ने साहेबगंज इलाके की घेराबंदी कर दिलीप और गुड्डू को अवै’ध आ’ग्नेया’स्त्र के साथ धर दबो’चा. इन सभी पू’छताछ के आधार पर शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड 11 में छा’पेमारी कर कवीन्द्र कुमार के घर से सकु’शल बरामद करते हुए सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी छोटू कुमार, अमलेश कुमार, शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के पचरा लक्ष्मीपुर निवासी विनोद राम की पत्नी संजू देवी उर्फ़ रानी, विलाश राम, पारु थाना क्षेत्र के चिउटाहां निवासी सुरनर राय, साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती टोला निवासी मुन्नीलाल राय और उसके पुत्र राहुल कुमार को गिर’फ्तार कर लिया.
बराम’दगी
इनके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल, 7.65 बो’र के दो देशी पि’स्टल, दो रा’उंड जि’न्दा कार’तूस, और 09 मोबाइल बरा’मद किया गए हैं.
छापेमारी दल में ये थे शामिल-
पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया राजेश कुमार शर्मा, मीनापुर अंचल के पुलिस निरीक्षक, क्यूआरटी पुलिस निरीक्षक, साहेबगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार, सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष, साहेबगंज थाना के पुअनि सुनील कुमार, पुअनि मो. रुस्तम, परीक्ष्यमान पुअनि सोनू कुमार, तक’निकी सेल के आनंद कुमार, सरैया और नगर की क्यूआरटी टीम, और साहेबगंज थाना की सुरक्षित ब’ल.
क्या है मामला
बता दें की अपहृत बालक 11 वर्षीय चाहत कुमार मुजफ्फरपुर में रहकर पढाई करता था, और लॉ’क डाउन की वज’ह से अपने घर जिराती टोला में रह रहा था. बताया जाता है की 30 अगस्त की दोपहर खे’लते समय बाइक सवार दो अपरा’धियों ने उसे अग’वा कर बाइक पर बीच में बैठा कर निकल भा’गे. घरवालों ने जब बच्चे की खो’जबीन शुरू की इसी बीच दोपहर 3 बजे अपहर’णकर्ताओं ने कॉल कर बच्चे को छो’ड़ने के एवज में एक करोड़ रूपए फिरौ’ती की मां’ग की. इस सम्बन्ध में बच्चे की माँ चिंता देवी ने अपह’रण की प्राथ’मिकी द’र्ज कराई. बच्चे के अप’हरण की सू’चना पर पंजाब के जालंधर में मज’दूरी कर रहे उसके पिता विनोद राय मुजफ्फरपुर पहुंचे.
Be First to Comment