MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक समी’क्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में बा’ढ़ की अधतन स्थिति एवं रा’हत कार्यों की समीक्षा की गई। निर्दे’श दिया गया कि अभी भी बा’ढ़ को लेकर अल’र्ट रहने की आव’श्यकता है।
विभिन्न अंचलों में बा’ढ़ से प्रभा’वित परिवारों को छह हजार रुपया प्रति परिवार की दर से देय अनुग्रहित राशि (जीआर) वितरण की समी’क्षा प्रखंडवार की गई जी०आर वितरण से संबंधित डाटा एंट्री के कार्य में जिन अंचलों का प्रद’र्शन ल’चर था, उनके अधिकारी को फ’टकार लगाई गई। निर्दे’श दिया गया कि दो दिन के अंदर निर्धारित ल’क्ष्य को प्राप्त करना सुनि’श्चित करें। डेटा एंट्री के कार्यों में ग’ति लाएं।
अंचल अधिकारी- औराई, पारु और बंदरा से स्प’ष्टीकरण पू’छने का निर्देश दिया गया। पारू अंचल द्वारा पिछले एक सप्ताह में डेटा एंट्री का कार्य नील रहा। इसे बा’ढ़ जैसे अति संवेद’नशील कार्यों में उदासी’नता बर’तना और घोर लाप’रवाही मानते हुए अंचलाधिकारी पारू से स्प’ष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया ।24 घंटे के अंदर उन्हें जवाब देने का निर्दे’श दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जीआर राशि के वितरण में लाप’रवाही किसी भी स्तर पर नजर आती है तो संबंधित पर जि’म्मेदारी फिक्स की जाएगी।
जां’चोपरांत दो’षी पाए जाने पर प्राथ’मिकी भी द’र्ज की जा सकती है। बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को निर्दे’श दिया गया कि खाद्यान्न एवं नाव/ ना’विकों का भुग’तान इस माह के अंत तक हर- हाल में करना सुनि’श्चित करें ।प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को भी जीआर राशि वितरण एवं नाव/नाविकों के भुग’तान को लेकर जि’म्मेदारी दी गई है एवं निर्दे’श दिया गया है कि वे इन कार्यो का सतत अनुश्र’वण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आ’पदा अतुल कुमार वर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, जिला जन-संपर्क अधिकारी कमल सिंह, सहायक निदेशक बाल संर’क्षण इकाई, उदय कुमार झा उपस्थित थे एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।।
Be First to Comment