पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सोमवार को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा संयुक्त सत्र को संबोधित किए जाने से इसका आगाज होगा और पहले ही दिन पंद्रह दिन पूरी कर चुकी नीतीश कुमार एनडीए सरकार अपना विश्वास मत हासिल करेगी। विश्वास मत को लेकर सभी दलों ने अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने की कवायद तेज कर दी है। भाजपा और जदयू के विधायक अगले दो दिनों तक क्रमश: बोधगया और पटना में इकट्ठे रहेंगे तो कांग्रेस के विधायक पिछले सात दिनों से हैदराबाद की सैर पर हैं। इन पार्टियों के विधायक नेताओं की देख रेख में रहेंगे और12 फरवरी को सीधे बिहार विधानसभा पहुंचेगें। सदन में बहुमत की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही ये मुक्त हो पाएंगे।
इधर राजद ने भी सभी विधायकों को पटना तलब कर लिया है। फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि तीन बजे के बाद यह मीटिंग शुरू होगी जिसमें राजद के राष्ट्री अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे। तेजस्वी यादव के आवास पर इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। बैठक के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के साथ भोजन नाश्ते की भी व्यवस्था की गई है। पार्टी के विधायक फ्लोर टेस्ट तक अपने नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव के संपर्क में रहेंगे।
28 जनवरी को जब नीतीश कुमार ने बीजेपी और हम पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी उसी दिन तेजस्वी यादव ने कहा था कि असल खेला होना अभी बाकी है। अपनी सरकार बनाने के लिए राजद को 8 विधायकों की जरूरत है। आरजेडी इसके जुगाड़ में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।
बीजेपी में भी वही हाल है। बोधगया के महाबोधि रिजॉर्ट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सभी विधायक रहेंगे। अमित शाह खुद विधायकों को ऑनलाइन मंत्र देंगे। वहां से सीधे उन्हें 12 फरवरी को विधानसभा में लाया जाएगा। उधर कांग्रेस के विधायकों को कई दिनों से हैदराबाद में रखा गया है। उन्हें मंदिर मंदिर घुमााया जा रहा है।
Be First to Comment