मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने स्टॉपेज टाइम में गोलकर राज्यस्तरीय ललित-विजय कप सीजन-3 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में मोतिहारी टीम के स्ट्राइकर अलीसाद अली, साजन कुमार और सुमित बाउरी की बदौलत मोतिहारी ने यूनाइटेड क्लब सीवान को 3-2 से पराजित किया। अलीसाद ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर बेस्ट-22 का अवार्ड जीता।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन टूर्नामेंट संरक्षक छाया देवी, विनीता आर्य, टूर्नामेंट उपाध्यक्ष उदय कुमार, एमएससी उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद सुषमा देवी, टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजिंग सचिव चंद्र शेखर कुमार चंदू एवं एमएससी अध्यक्ष टी एन वर्मा, ने संयुक्त रूप से किया।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन, टूर्नामेंट संरक्षक छाया देवी, विनीता आर्य, उदय कुमार, डॉ राजीव कुमार, अनिल कुमार सिंह, आदि ने बारी-बारी से विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं इनामी राशि प्रदान किया।
शहीद खुदीराबोस खेल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में सीवान की टीम 2-0 की बढ़त बनाए हुई थी। लेकिन, दूसरे हाफ में मोतिहारी की टीम ने दो गोल कर मैच को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। सीवान के राजा ने नौवें मिनट में पहला गोल किया। वहीं, बीरबल ने 27वें मिनट में सीवान के लिए दूसरा गोला दागा। दूसरे हाफ में मोतिहारी के साजन कुमार ने 52वें और सुमित बाउरी ने 74वें मिनट में गोलकर मैच को बराबरी पर ला दिया। 90 मिनट के खेल में दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। स्टॉपेज टाइम के दूसरे मिनट में मोतिहारी के अलीसाद अली ने निर्णायक गोलकर अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया।
निर्णायक दल के दीपक कुमार, मुहम्मद करार, इरशाद मलिक अलीमुद्दीन ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही, सीवान के बीरबल को गोल्डेन बूट अवार्ड दिया गया। वहीं, मोतिहारी के सोनू कुमार सिंह टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर रहे। सीवान के ही गोल कीपर तस्लीम को बेस्ट गोल के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
Be First to Comment