Press "Enter" to skip to content

आईटीआई में कम अवधि का कोर्स हुआ शुरू, बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार

पटना: राज्य के युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि अब वे प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में कम अवधि का कोर्स कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स मात्र तीन एवं छह माह के होंगे। इन कोर्सों को करने के बाद युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ दिया जाएगा। ये कोर्स कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए वरदान साबित होंगे।

10वीं-12वीं के बाद ITI कोर्स दिलाएगा सरकारी नौकरी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स  - iti courses after 10th and 12th know about eligibility duration  admissions and careers sarkari noukari tedu - AajTak

इन कोर्सों में प्रशिक्षण लेने के बाद होटलों, बैंकों, बीमा एवं निजी कंपनियों में नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके लिए राज्य के आईटीआई की ओर से देश के कई कंपनियों से नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। कम अवधि का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को कंपनियों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मुख्य केंद्र बनाया जा रहा है। आईटीआई के आसपास के युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता सरकार की नई योजना के अनुसार राज्य में संचालित आईटीआई संस्थानों के आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

अभियान चलाकर बेरोजगार युवाओं का चयन किया जाएगा। उसके बाद संस्थानों में कम अवधि वाले बच्चों को चयन किया जाएगा। उन्हें खाद्य सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता एवं सुरक्षा से जुड़े कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *