पटना: बिहार में एक फरवरी से इंटरमीडियट की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को निर्देश जारी किया है।राज्य के जिन डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं, वहां पर कोई भी शिक्षक या कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे।शिक्षा विभाग ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर यह निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के निर्देश पर विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने कुलसचिवों को पत्र भेजा है और कहा है कि जिन कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां के शिक्षक और अन्य कर्मियों के मोबाइल फोन लेकर कॉलेज आने पर प्रतिबंध रहेगा।
इस पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जा रही है। इसको लेकर कई परीक्षा केंद्र डिग्री कॉलेजों में भी बनाए गए हैं। इन कॉलेजों में वहां के शिक्षक और कर्मचारी अपने कार्यालय आ रहे हैं। यहां के शिक्षक और कर्मी भी कदाचारमुक्त परीक्षा और इसके आयोजन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपने कॉलेज में मोबाइल फोन लेकर नहीं आएंगे।
Be First to Comment