पटना: लालू यादव की पार्टी आरजेडी से नीतीश कुमार की दूरी बढ़ने और बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच दिल्ली में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान,बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसके ठीक बाद जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अगर एनडीए में आते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। यह बीजेपी और जदयू को तय करना है। कुशवाहा और मांझी पहले ही नीतीश कुमार को बीजेपी का दामन थाम लेने की सलाह दे चुके हैं।
दरअसल दिल्ली के बैठक की पृष्ठभूमि पटना में ही तैयार हो गई थी। बुधवार को चिराग पासवान के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था। उस भोज में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, आरएलजेडी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए। बुधवार को उनके बीच पटना में ऐसी कौन सी चर्चा शुरू हुई जिसका समापन दिल्ली में जाकर हुआ। गुरुवार को इसका जवाब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दिया।
Be First to Comment