Press "Enter" to skip to content

मिथिला हाट का जबरदस्त क्रेज, नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हजारों लोग

मधुबनी: पर्यटकीय स्थल के रूप में लगातार विकसित हो रहे बिहार पर्यटन विभाग का मिथिला हाट का जबरदस्त क्रेज 1 जनवरी को आम लोगों में देखा गया। नए साल के पहले दिन हजारों लोगों की भीड़ मिथिला हाट पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंची। हाट के सभी फूड स्टॉल में भी जबरदस्त भीड़ देखी गई। नौकायन करने के लिए लाइन लगी हुई थी। हाट में प्रवेश के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा था। 1 जनवरी के कारण प्रवेश का टिकट 20 रुपया से बढ़ाकर 100 रुपया कर दिया गया था। बावजूद टिकट काटने और लोगों को लाइन लगाकर प्रवेश करने में मिथिला हाट के सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट रहे थे।

Image

प्रबंधन देख रहे हैं साकेत ने बताया कि लोगों का उत्साह चरम पर था। एक जनवरी को लोग यहां पहुंच रहे थे। अगल-बगल में किसी भी अन्य रमणीय स्थल का नहीं रहना भी मिथिला हाट में जबरदस्त भीड़ का एक कारण बताया जाता है। ओपन थिएटर में सुबह 9 बजे के बाद से ही कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा था। जहां लोग देर शाम तक जमे हुए थे। भंसा घर में मरुआ की रोटी और मिथिलांचल व्यंजन को चखने का भी क्रेज भी दिख रहा था।दूसरी तरफ आधुनिक फूड कोर्ट पश्चात भोजन और फास्ट फूड के दुकान पर भी इसी प्रकार की भीड़ उमड़ी हुई थी। रेस्ट्रुरेंट, सैलून, बच्चों का झूला आदि सभी खचाखच भरे हुए थे। देर शाम तक लोगों का आना जारी था। इससे पहले 2023 के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को भी मिथिला हाट पर भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। चार चक्के की गाड़ियां मिथिला हाट परिसर के वाहन पार्किंग के अलावा नहर के दोनों तरफ की सड़कों के साइड में भी लगी हु ईथी। मिथिला हाट के अंदर ओपन थिएटर स्थल पर दोपहर से ही कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MADHUBANIMore posts in MADHUBANI »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *