मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में अब मरीजों को जीविका दीदी के हाथ का भोजन मिलेगा। मंगलवार को दीदी की रसोई का उद्घाटन डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इसके बाद कॉलेज की प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ आभा रानी सिन्हा ने भी दीदी की रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया। जीविका की डीपीएम अनीशा ने बताया कि एसकेएमसीएच प्रबंधन के सहयोग से दीदी की रसोई का शुभारंभ किया जा रहा है। फिलहाल मरीज के लिए यहां भोजन उपलब्ध हो पाएगा। जल्द ही आम लोगों और मरीजों के परिजनों के लिए भी भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। विदित हो कि सदर अस्पताल और बेला में दीदी के रसोई का सफल संचालन किया जा रहा है।
मौके पर जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन, बीपीएम बोचहां संजीव रंजन, रितेश कुमार, शोभा साह, दिव्या कुमारी, अभिजीत कुमार, विकास कुमार, श्रवण कुमार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी थे।
Be First to Comment