पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने INDIA गठबंधन की बैठक को बेनतीजा करार दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील पिंटू इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं। जेडीयू की ओर से उनसे इस्तीफा तक मांग लिया गया था। उनके लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हैं। अगर नहीं भी जाते हैं तो पार्टी उनका टिकट काटने के मूड में है।
सुनील कुमार पिंटू सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जेडीयू के सांसद हैं। जेडीयू से पहले वे बीजेपी में रह चुके हैं। पिछले कुछ समय से वे पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने को लेकर चर्चा में हैं। मंगलवार को दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की INDIA गठबंधन की बैठक को सुनील पिंटू ने फ्लॉप बता दिया। इस बैठक में उनकी पार्टी के सर्वोच्च नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे।
इससे पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को मिली हार के बाद जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का बयान चर्चा में आया था। जेडीयू सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि मोदी है तो गारंटी है के नारे पर जनता ने मुहर लगाई है। इसके बाद पार्टी ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर सुनील पिंटू को मोदी है तो मुमकिन है लग रहा है तो वे इस्तीफा क्यों नहीं दे देते। उन्होंने चुनाव में जेडीयू के नाम पर वोट लिया था। अब कम समय ही बचा है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। दूसरी ओर, बिहार विधान परिषद में सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी सुनील कुमार पिंटू का टिकट काट सकती है।
Be First to Comment