मुजफ्फरपुर जिले में पिछले दो दिनों में डेंगू के 15 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 346 हो गई है। मंगलवार को जिले में 10 और बुधवार को पांच डेंगू के मरीज मिले हैं। डेंगू के पांच नये मरीज में एक मुशहरी, एक सरैया, दो मोतीपुर और एक शहरी क्षेत्र का है। जिले में अब तक सबसे अधिक डेंगू मरीज मुशहरी में मिले हैं। मुशहरी में 99 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि जहां-जहां डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां फॉगिंग कराई जा रही है। उधर, बिहार स्टेट पवार ट्रांसमिशन कंपनी लि. के सहायक कार्यपालक अभियंता को डेंगू हो गया है। इसकी सूचना कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को दी है। कंपनी ने सीएस को लिखे पत्र में कहा है कि कंपनी में अधिकारी आवासीय परिसर में रहते हैं। किसी और को डेंगू नहीं हो इसलिए परिसर में फॉगिंग कराई जाए।
Be First to Comment