मुजफ्फरपुर जिले के स्थानीय जवाहरलाल रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा 25 अक्टूबर 2023 बुधवार एवं 26 अक्टूबर 2023 गुरुवार को दो दिवसीय फेस्टिवल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन उपमेयर मोनालिसा, शाखाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, मंत्री सज्जन कुमार, मोती लाल छापरिया, अन्नपूर्णा मन्दिर अध्यक्ष कैलाश भरतिया, रमेश केजरीवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।संस्कृति शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 35 स्टाल लगाए गए। जिसमें सजावट के सामान, त्योहार में महिलाओं के लिए वस्त्र- आभूषण, खाने-पीने की विभिन्न प्रकार की सामग्रियों आदि के स्टाल, साथ ही मनोरंजन के लिए गेम्स के भी स्टाल लगाए गए हैं। एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना एवं उनके उद्योग को विकसित करना है। इसमें महिलाओ द्वारा उत्पादित वस्तुएं की प्रदर्शनी को भी प्रदर्शित किया गया है। फेस्टिवल ग्रुप एग्जीबिशन में शहर के बाहर सूरत, गोरखपुर, हाजीपुर आदि जगह से भी महिलाओं ने आकर स्टाल्स लगाए।
मौके पर प्रिंशु मोदी, सूरज जालान, अमित खेमका,सचिव पूजा बारोलिया, कार्यक्रम संयोजिका सौरभी नाथानी, आरती अग्रवाल, बिंदु मखड़िया, मीडिया प्रभारी गरिमा अग्रवाल, शाखा सदस्याओ के साथ राजश्री डागा, मधु पंसारी, सुमित चमरिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment