Press "Enter" to skip to content

मुझे बस निषादों के लिए आरक्षण चाहिए, जिससे निषादों के बच्चों के चेहरे पर खुशी आ सके: मुकेश सहनी

पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि आज भी अन्य लोग जब ठंड के दिनों में रजाई के नीचे सोए रहते हैं तो निषाद का बच्चा नदी के ठंडे पानी में मछली मारने उतरता है। उन्होंने कहा कि आज अगर निषादों को आरक्षण मिल जाता तो निषाद के बच्चे भी डाक्टर, इंजीनियर बनते। निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में गुरुवार को कटिहार पहुंचे सहनी ने ये बातें कहीं।उन्होंने कहा कि आज सरकार मंदिर बनाने का काम कर रही है जबकि मंदिर बनाना समाज का काम है। सरकार का काम अस्पताल, स्कूल बनाना है। सहनी ने कहा कि निषादों में आज वोट की इतनी ताकत है कि वह अगर पीएम , सीएम बना सकता है तो हटा भी सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं बस निषादों के लिए आरक्षण चाहिए, जिससे निषादों के बच्चों के चेहरे पर खुशी आ सके। उन्होंने कहा कि को हमारी सुनेगा उसकी हम भी सुनेंगे जो नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे।

सहनी ने सवाल किया कि आप ही बताइए कि जब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं मिल सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह मांग नाजायज है तो सरकार बता दे। सहनी ने कहा कि आज हमारे पास वोट की ताकत है। उन्होंने कहा कि अभी ही समय है जब हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *