पटना: बिहार के स्कूलों में मिड डे मील की गुणवत्ता में सुधार और बेहतर संचालन के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब शिक्षा विभाग द्वारा डाटा इंट्री ऑपरेटर की बहाली की जाएगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पहले ही इसकी घोषणा की थी। अब उसपर कार्रवाई शुरू हो गई है।
योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि मिड-डे मील योजना के तहत मानदेय पर डाटा इंट्री ऑपरेटर नियुक्त होंगे। उन्हें 16 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए 9 से 12 अगस्त तक इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। मिड-डे मील योजना निदेशालय परिसर में टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। राज्य के सभी प्रखंडों में इनकी तैनाती की जाएगी।
बिहार के सरकारी मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में छात्र छात्राओं को दोपहर का खाना खिलाया जाता है। कई स्कूलों में खाना बनाया जाता है जबकि कुछ स्कूलों में एजेंसी के माध्यम से बच्चों को खाना खिलाया जाता है। मिड-डे मील में बार बार गड़बड़ी की शिकायतें आती रहती हैं। कई मामलो में बच्चों की मौत भी हो चुकी है। इनमें सुधार के लिए निदेशालय की ओर से पहल की गई है।
Be First to Comment