इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर फिर संशय बकरार है। रक्षा बंधन सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इस साल पूर्णिमा तिथि पर पूरे दिन भद्रा का योग है। दरअसल रक्षा बंधन सावन के दिन भद्रा होने पर राखी बांधना शुभ नहीं होता है। कई ज्योतिषियों की मानें तो 31 अगस्त को उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाना शुभ होगा।
रक्षा बंधन के दिन ग्रह और नक्षत्रों की बात करें तो इस साल रक्षाबंधन बड़े ही शुभ नक्षत्र और योग में पड़ रहा है। 30 अगस्त को जहां भद्रा का योग है। 30 अगस्त को भद्रा के कारण जहां अधिकतर ज्योतिषि 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के सुझाव दे रहे हैं, वहीं इस दिन ग्रह और नक्षत्र भी उत्तम योग बना रहे हैं। 31 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन शतभिषा नक्षत्र और बुधादित्य योग बन रहा है। ज्योतिष में बुधादित्य योग को बहुत ही अच्छा योग कहा गया है। जब सूर्य और बुध दोनों ही एक राशि में होते हैं तब बुधादित्य योग का बनता है।
रक्षाबंधन इस वर्ष 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 30 अगस्त की सुबह 10.58 बजे शुरू होकर 31 अगस्त की सुबह 7.05 बजे तक है। लेकिन 30 अगस्त को रात 9.01 बजे तक भद्रा पड़ रहा है। इसके अलावा इस दिन सूर्य को दोनों तरफ मंगल और शुक्र ग्रह के रहने से उभयाचर योग का भी निर्माण हो रहा है।
रक्षाबंधन 2023 का शुभ मुहूर्त –ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 05:50 बजे शुरू होगा और 18:03 बजे समाप्त होगा। समय अवधि 12 घंटे 11 मिनट होगी।
Be First to Comment