मुजफ्फरपुर जिले के प्रतिष्ठित रामदयालु सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के 75 वर्ष पूरे होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से महाविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ बड़े ही धूम धाम से मनायी गई। जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी और प्रतिकुलपति डॉ रविंद्र कुमार के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागतगान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्या अमिता शर्मा ने सभी अतिथियों का फूल माला बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
वही महाविद्यालय के नए खेल भवन का कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया गया तो वही नगर विधायक विजेंद्र चौधरी एवं कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने छात्राओ के साथ बैडमिंटन खेल खेला और बच्चों की हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम मे सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बाते रखीं। वहीं इस अवसर पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, रुन्नीसैदपुर के विधायक पंकज कुमार, मुजफ्फरपुर के सीएस यूसी चंद्रा, यूनिवर्सिटी के कई गणमान्य अतिथि लोग सहित हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे।
Be First to Comment