Press "Enter" to skip to content

बीजेपी नेता की मौ’त पर बोले पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, अभी मौ’त की पुष्टि नहीं की जा सकती

पटना: पटना में बीजेपी नेताओं के ऊपर हुए पुलिसिया ला’ठीचार्ज की घ’टना में एक भाजपा नेता की मौ’त हो गयी है। खुद बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौ’त की पुष्टि की है। वही पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बीजेपी नेता की मौ’त पर कहा कि अभी मौ’त की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

Patna:ips राजीव मिश्रा बने पटना के सीनियर एसपी, मानवजीत सिंह ढिल्लों को  आर्थिक अपराध इकाई की कमान - Patna: Ips Rajeev Mishra Became Senior Sp Of  Patna, Manavjit Singh Dhillon In Command

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि छज्जूबाग में अचेत अवस्था में विजय कुमार सिंह मिले थे। अभी पीएमसीएच के आईसीयू में विजय कुमार सिंह भर्ती हैं। उनके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। अभी विजय कुमार सिंह की मौ’त की पुष्टि नहीं की जा सकती है। एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।

बता दें कि ला’ठीचार्ज के दौरान जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी थी। जिससे वे गंभीर रूप से घा’यल हो गये थे। आनन-फानन में उन्हें बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में ले जाया गया था लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने विजय कुमार सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही बीजेपी नेता ने द’म तो’ड़ दिया।

बीजेपी नेता व राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने विजय कुमार सिंह की मौ’त की पुष्टि की है। वही बीजेपी के कई नेताओं ने इस घ’टना पर दुख जताया है। कहा है कि नीतीश कुमार की तानाशाही आज साफ देखने को मिली है। बीजेपी नेता तारकिशोर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने पूर्व नियोजित तरीके से पानी, आंसू गैस और लाठी के द्वारा भाजपा मोर्चे के साथ आई बिहार की जनता को पी’टना शुरू किया है। हमारे कई नेता एवं कार्यकर्तां घा’यल है । एक -एक लाठी का जवाब बिहार की जनता जरुर देगी । बदलाव तय है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *