मुजफ्फरपुर: बिहार विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों को डिग्री की जरूरत है जिससे वह शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी का परीक्षा फॉर्म भर सकें। इसी मुद्दे पर आज बिहार छात्र संघ की टीम ने आन्दोलन करते हुए परीक्षा नियंत्रक टीकेडी से मुलाकात की।
बिहार छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि 2015,16,19 में अप्लाई किए हुए छात्रों को अभी तक डिग्री नहीं मिली, महीनों से छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सैकड़ों छात्रों ने बिहार छात्र संघ संगठन से संपर्क कर यह जानकारी दी हैं।
वहीं परीक्षा नियंत्रक ने कहा की मशीन खराब होने की वजह से और जो डिग्री डिपार्टमेंट में काम करते हैं उन पर कुछ मामला होने की वजह से काम नहीं हो पा रहा था। सोमवार से सभी को डिग्री मिलेगी। मौके पर उत्तर बिहार उपाध्यक्ष बंटी कुमार, महानगर अध्यक्ष सुधांशु कुमार,अंकित,अभिजीत,साकेत,नवनीत, अविनीत, शिवम, गोलू, निखिल, किट्टू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment