रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक गांव में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इन लोगों को आनन – फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
दरअसल, रोहतास जिला के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अंधार गांव में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 8 लोगों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। जहां फिलहाल ये लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बीमार लोगों में तीन महिला और पुरुष भी शामिल है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ये लोग विषाक्त भोजन खाने से सभी बीमार हुए हैं।
इधर, इस घ’टना को लेकर गृह स्वामी शिव शंकर चौधरी ने बताया कि वे लोग चावल-दाल तथा भिंडी की सब्जी खाए थे। लेकिन खाना खाने के कुछ घंटे के बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद एक- एक कर कुल आठ लोग बीमार हो गए। इस घटना में बीमार लोगों में 3 महिला भी शामिल है। इसके साथ ही चंदन तथा पीयूष नामक दो बच्चे भी बीमार हैं। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि खाना में कुछ ज़हरीला पदार्थ या कोई जहरीली जीव जंतु गिर गया होगा। जिस कारण भोजन विषाक्त हो गया होगा।
Be First to Comment