बिहार: भारत ने विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023 में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता और 76 पदक के आंकड़े को पार कर लिया।
बर्लिन में विशेष ओलंपिक में भारत के पास पांच अलग-अलग खेलों- एथलेटिक्स, साइक्लिंग, पावरलिफ्टिंग, रोलर स्केटिंग और तैराकी में 26 स्वर्ण, 30 रजत और 20 कांस्य के साथ संख्या 76 तक पहुंच गई।
बिहार के एथलेटिक्स खिलाड़ी गजेंद्र कुमार ने शॉट पुट में कांस्य पदक जीता, पांच एथलीटों ने चौथा स्थान, चार ने पांचवां स्थान, छह ने छठा स्थान और दो ने सातवां स्थान हासिल किया हैं। भारतीय दल के ऑफिशियल डॉ शिवाजी कुमार ने सभी विजेताओं को ढ़ेर सारी शुभकामनायें दी।
Be First to Comment