Press "Enter" to skip to content

बिहार में सेफ नहीं बैंक सीएसपी? लू’टने में नाकाम बदमा’शों ने कर दी ग्राहक की ह’त्या, संचालक घा’यल

भागलपुर: बिहार में बैंकों के सीएसपी यानी ग्राहक सेवा केंद्र सुरक्षित नहीं हैं। भागलपुर के नारायणपुर चाँदनी चौक स्थित सीएसपी को लू’टने आए बद’माशों ने एक ग्राहक की ह’त्या कर दी। सुनील मंडल को बद’माशों ने गो’ली मा’र दी जिसमें उनकी मौ’त हो गयी।  सुनील सीएसपी से रुपया निकालने गए थे। गो’लीबारी में सीएसपी संचालक हेमंत सिंह भी घाय’ल हुए है। घ’टना मंगलवार दिन के करीब 12 बजे की है। मृ’तक शाहपुर चौहद्दी का रहने वाला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बिहार में सेफ नहीं बैंक CSP? लूटने में नाकाम बदमाशशों ने कर दी ग्राहक की हत्या, गोली लगने से संचालक घायल

बताया जा रहा है कि मोटरसाइिकल पर सवार दो ब’दमाश सीएसपी पहुंचे। सीएसपी पहुंचते ही बद’माशों ने संचालक हेमंत सिंह को दो गो’ली मा’री। उसके बाद बदमा’शों ने वहां उपस्थित सुनील मंडल के सर में गो’ली मा’री। गो’ली लगते ही सुनील मंडल की घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गयी। नगरपाड़ा निवासी सीएसपी संचालन को इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। गो’लीबारी के बाद बद’माश मोटरसाइकिल से फ’रार हो गये।

बताया जा रहा है कि पहचानने के चलते बद’माशों ने सुनील मंडल की ह’त्या कर दी। गो’लीबारी के दौरान चौक पर अफरा’तफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। भवानीपुर पुलिस घट’नास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से घ’टना को लेकर पूछताछ कर रही है। गो’लीबारी की घट’ना के बाद लोगों में आक्रोश है।

दरअसल बिहार के सभी जिलों में सीएसपी में लू’टपाट और सीएसपी कर्मी पर लू’ट की नीयत से जा’नलेवा हम’ला आम घट’ना हो गई है। इस पर रोक लगाने में बिहार पुलिस अब तक फेल है। कई बार संचालक मा’रे जाते हैं और उनका पूरा परिवार बिखर जाता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *