मुजफ्फरपुर: आज बिहार छात्र संघ की ओर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को कई समस्याओं को लेकर बिहार छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह ने परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन झा और कुलसचिव डॉ अजय कुमार से मिलकर छात्रों की समस्या पर बात की।
गौतम सिंह ने कहा सेशन 21–24 का अभी पार्ट 2 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया है जिसमें की 1लाख 40 हजार छात्रों का फॉर्म ऑनलाइन भरा गया है और 27000 छात्रों का अभी तक फॉर्म नहीं भर पाया है क्योंकि यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन का खेला चल रहा है, इसको लेकर कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक ने कहा है की तिथि हो सके तो बढ़ाकर छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान किया जाएगा।
वहीं संघ के अध्यक्ष ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पटना विश्वविद्यालय में तुरंत हो जाता है पर यहां लेट क्यों तो उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया को किया जाएगा, मौके पर मोनू कुमार सिंह, राजा कुमार ,सीएम साइंस कॉलेज से आए निलेश कुमार चौधरी ,निवेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
Be First to Comment