Press "Enter" to skip to content

लीची के वि’वाद में लड़के की पी’ट-पी’टकर ह’त्या, सरेआम मा’रते रहे आ’रोपी; कोई बचाने नहीं आया

वैशाली: बिहार में अपरा’धी और बद’माश किस्म के लोगों का मनोबल काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपरा’धियों और बद’माशों का तांडव देखने को नहीं मिलता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आया है। यहां एक लड़के की लीची के विवाद में पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी गई।

boy beaten to death in Vaishali over lychee dispute no one came to save -  लीची के विवाद में लड़के की पीट-पीटकर हत्या, सरेआम मारते रहे आरोपी; कोई  बचाने नहीं आया

मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर -मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग गोरौल गोढिया के पास फूटी लीची बेचने आए आदित्य कुमार नाम के एक किशोर को सरेआम पी’ट-पी’टकर मा’र डाला गया। वा’रदात के दौरान मंडी में सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। ह’त्या के बाद आक्रो’शित ग्रामीणों ने  एनएच को जमकर आ’गजनी की और पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की।

जानकारी के मुताबिक, गोरौल थाना इलाके के इस्लामपुर गांव निवासी मनोज सिंह का बेटा आदित्य कुमार गोढ़ियां चौक पर फूटी हुई लीची लेकर बेचने आया था। इसी दौरान इसी थाना क्षेत्र के ही कटरमाला गांव के दो युवक आकर कीमत के संबंध में पूछताछ करने लगे। रेट में 10 रुपये कम करवाने को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। देखते-देखते मामला मा’रपीट तक पहुंच गया। आरो’पियों ने मिलकर किशोर को बेरहमी से पी’टा। मा’र खाते-खाते किशोर जमीन पर गिर पड़ा। किशोर के मर’ने की खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *