पटना: संपूर्ण क्रांति दिवस पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पटना में आरजेडी का एक दिवसीय धरना प्रद’र्शन हो रहा है. सुबह से ही सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल का छात्र विंग करीब सात सालों के बाद राजधानी समेत प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालयों पर सड़क पर उतर रहा है. संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर छात्र राजद केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन के बाद छात्र आरजेडी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर उनको एक ज्ञापन भी सौंपेगा।
छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ने बताया कि संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर हमारी कोशिश लोगों की भावनाओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की है. हमारा प्रदर्शन इतना मजबूत रहेगा कि दिल्ली तक हमारा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हम सामाजिक और अन्य मसलों पर आवाज उठाते रहे हैं लेकिन व्यापक पैमाने पर यह हमारा अरसे बाद बड़ा प्रदर्शन होगा.
गगन ने बताया कि छात्र आरजेडी की ओर से नई शिक्षा नीति, जातीय जनगणना और बढ़ती महंगाई के सवाल पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ राजधानी के साथ जिला मुख्यालय पर भी महाधरना का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को धीरे-धीरे समाप्त कर देने की योजना है. इसका सीधा असर समाज के शोषित दलित और गरीब पिछड़े, अति पिछड़ों के बच्चों पर पड़ेगा.
गगन ने बताया इस आयोजन को लेकर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर तैयारी कर ली गई है, साथ ही साथ छात्र राजद के तमाम पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सदस्यों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. आज का हमारा आंदोलन इतना असरदार होगा कि दिल्ली में बैठी मोदी सरकार तक आवाज जाएगी।
Be First to Comment