Press "Enter" to skip to content

प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी बहन ने की छोटी बहन की निर्म’म ह’त्या, श’व के टु’कड़े करने के बाद एसि’ड से ज’लाया

वैशाली:  13 साल की उम्र में प्यार में अंधी एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बहन की ह’त्या कर दी। छोटी बहन की ह’त्या उसने प्रेमी के साथ मिलकर इसलिए कर दी क्यों कि उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जो बड़ी बहन को नागवार गुजरा और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर छोटी बहन की निर्मम ह’त्या कर दी। छोटी बहन की ह’त्या के बाद बड़ी बहन और उसके प्रेमी ने चार दिन तक उसकी ला’श को बक्से में बंद कर दिया। जब ला’श से दुर्गं’ध आने लगी तब घट’ना को छिपाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बहन को कई टू’कड़ों में का’ट दिया और उसे एसि’ड से ज’लाकर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की।

प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी बहन ने छोटी बहन की निर्मम हत्या कर दी..

ह’त्या की एक खौफनाक घ’टना का खुलासा वैशाली पुलिस ने किया है। घट’ना जन्दाहा की है जहां 9 साल की मासूम बच्ची की नि’र्मम तरीके से ह’त्या कर दी गयी। 9 साल की मृ’त बच्ची की 13 वर्षीय बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घट’ना को अंजाम दिया और बहन के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। अपने प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ अपनी सगी बहन की निर्मम ह’त्या की बल्कि ह’त्या के बाद 4 दिनों तक श’व को कमरे में एक बक्से में बंद कर रखा। घ’टना की उद्भेदन ना हो इस डर से उसने प्रेमी के साथ मिलकर शव को कई टुकड़े किये और एसिड से जलाकर घर के पीछे फेंक दिया। 19 मई को जब लाश मिलने की चर्चा पूरे इलाके में होने लगी तब पुलिस ने FSLऔर डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया गया।

वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि आ’रोपी 13 साल की नाबालिग लड़की का पास के गांव के एक लड़के से लव अफेयर चल रहा था।15 मई की रात छोटी बहन ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद आरोपी लड़की और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। श’व को घर के पीछे फेंक कर दोनों इस घटना से अनजान बन रहे थे। लेकिन पुलिस की जांच,FSLकी रिपोर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से इस हत्याकांड की साजिश की परतों का खुलासा संभव हो सका।

आरो’पी बहन और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है। वही इस मामले में पुलिस ने मृ’तक लड़की की एक चाची को भी गि’रफ्तार किया है जिसके पूरे साजिश में शामिल होने की बात बताई जा रही है। बताया जाता है कि जंदाहा निवासी हरप्रसाद की रहने वाली 9 साल की मासूम लड़की करीना 16 मई से गायब थी। 19 मई को करीना का शव घर के पीछे झाड़ियों में मिला था। करीना की हत्या निर्मम तरीके से की गई थी। हत्यारी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बच्ची के शव के कई टुकड़े किये और शव को एसिड से जलाने का प्रयास किया। मृतका के पिता मजदूरी करते है और वे काम के सिलसिले में गये हुए थे तभी उनकी बड़ी बेटी ने छोटी बेटी की हत्या कर दी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *