Press "Enter" to skip to content

पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

पटना: बिहार के पटना गया पैसेंजर ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना से चलकर गया जाने वाली ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि तभी महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. स्टेशन पहुंचने से पहले ही महिला ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने महिला और उसके परिवार की काफी मदद की।

गर्भवती महिला की बिगड़ती तबीयत से तारेगना रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। दरअसल धनरूआ थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के रोहित मांझी अपनी पत्नी को लेकर पटना से मसौढ़ी अनुमंडल आ रहे थे।  महिला की डिलीवरी की डेट नजदीक आ चुकी थी, इसलिए उसे अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन ट्रेन में ही महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. पत्नी प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. ऐसे में तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचते-पहुंचते चलती ट्रेन में ही किलकारी गूंज उठी. रोहित मांझी ने बताया कि पत्नी को अस्पताल लेकर जा रहे थे।

बोगी संख्या 6 में सवार होकर तेतरी गांव के रोहित मांझी अपनी पत्नी के साथ अस्पताल आ रहे थे. इस दौरान महिला को दर्द शुरू हो गया. आस-पास मौजूद महिला यात्रियों ने सहयोग करते हुए डिलीवरी में भरपूर सहयोगा किया. ट्रेन के रुकते ही ट्रेन के ड्राइवर ने स्थानीय जीआरपी को बुलाकर प्रशासन के सहयोग से और आमजन के सहयोग से महिला और उसकी नवजात को अनुमंडल अस्पताल भेजा. चिकित्सको के अनुसार जच्चा और बच्चा अभी पूर्णता स्वस्थ हैं।

ट्रेन में हुए प्रसव को लेकर पूरे तारेगना रेलवे स्टेशन पर गहमागहमी का माहौल बन गया. ट्रेन अपने नियमित समय से कुछ देर तक रुकी हुई रही. आमजन और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में महिल को भर्ती कराया गया. बच्ची के जन्म से माता पिता काफी खुश हैं. साथ ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं था.

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *