Press "Enter" to skip to content

दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर पुल की रेलिंग से टक’राई कार, एक ही परिवार से दो की माै’त, 4 घा’यल

मुजफ्फरपुर: बिहार में सड़क हाद’सों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर बाइक सवार को बचाने में एक बैंक अधिकारी की आल्टो कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टक’रा गई। इस घ’टना में बैंक अधिकारी के पिता और पत्नी की माै’त हो गई। जबकि बैंक अधिकारी, उनकी मां और दो बच्चे गं’भीर रूप से घा’यल हो गए। यह घ’टना जिले के सदर थानाक्षेत्र के सीता पेट्रोल पंप स्थित दयाल ढाबा के पास का बताया जा रहा है।

Darbhanga Accident:दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर पुल की रेलिंग से टकराई कार;  एक ही परिवार के 2 की माैत, 4 घायल - Alto car crashed into railing of a  bridge on Darbhanga Muzaffarpur four

बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर जिले के सदर थानाक्षेत्र के सुस्ता निवासी बैंककर्मी रतन शंकर अपने माता-पिता, पत्नी, पुत्र और पुत्री को लेकर अपने घर से कूच बिहार ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग के ऊपर चढ़ गई। ट’क्कर इतनी जब’स्त थी कि कार के परख’च्चे उड़ गए। हर तरफ खू’न ही खू’न नजर आ रहा था। चीख-पुकार और टक्कर की जोरदार आवाज से आसपास अफरातफरी की स्थिति बन गई। घटना के बाद बाईं लेन पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला।

इधर, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। इस बीच सूचना पर पहुंचे घायलों के स्वजन सभी को एसकेएमसीएच ले गए। वहां चिकित्सकाें ने बैंककर्मी रतन शंकर के पिता शारदा प्रसाद (62) और उनकी पत्नी तन्नू वर्मा (32) को मृत घोषित कर दिया। जबकि आठ माह की पुत्री दिवा की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं रतन शंकर, उनकी माता वंदना देवी और पुत्र भी घायल हैं।

थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय निजी अस्पताल से सभी घायलों को रेफर कर दिया गया है। इसके बाद सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां शारदा प्रसाद और उनकी बहू तन्नू वर्मा की मौ’त हो गई। पौत्री की मौ’त होने की सूचना नहीं है। शेष सभी इलाजरत हैं। क्ष’तिग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। सभी सामान को सुरक्षित रखा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *