Press "Enter" to skip to content

बिहार: उत्पाद विभाग की टीम पर एक बार फिर ह’मला, 4 पुलिस कर्मी गंभी’र रूप से घा’यल

जहानाबाद: बिहार में श’राबबंदी के बाद श’राब मा’फिया अब उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। मामला जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के उबेर गांव का है। सुबह सुबह शरा’ब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर ई’ट प’त्थर से ह’मला कर दिया। जिसमें 4 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घा’यल हो गए हैं। इस हम’ले में उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी श’राब कारोबारी ने क्ष’तिग्रस्त कर दिया है।

Jehanabad The villagers once again attacked on excise department team  police gone to raid the liquor |जहानाबादः उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों  ने एक बार फिर किया हमला, शराब को लेकर

गौरतलब है कि घोसी थाना क्षेत्र के उबेर मुसहरी टोला में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर श’राब कारोबारियों के खिलाफ छा’पेमारी अभियान चला रही थी। जिसमें उत्पाद विभाग ने श’राब बनाने के मामले में 4 महिला शरा’ब कारोबारी को गिर’फ्तार कर कर ला रही थी कि इसी बीच ग्रामीणों ने अचानक से पुलिस वाहन पर एवं पुलिसकर्मियों पर ईंट प’त्थर से हम’ला कर दिया. जिसमें 4 पुलिसकर्मी घा’यल हो गए. बाकी पुलिसकर्मी किसी तरह से अपनी जा’न बचाकर वहां से भाग गए हैं। 

इस घ’टना में छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे एक दरोगा सहित 4 सिपाही घाय’ल है पुलिस की दो वाहन भी क्ष’तिग्रस्त हो गया है सभी घा’यल पुलिसकर्मियों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

Share This Article
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *