Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में भीषण डकै’ती, स्वर्ण व्यवसायी के घर से 70 लाख के जेवर व सामान लू’टे

मधुबनी: मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसबार बाजार के स्वर्ण व्यवसायी रमेश कुमार साह के घर में बुधवार देर रात भीषण ड’कैती हुई है। 18-20 नकाबपोश डकै’तों ने बं’दूक के दम पर डेढ़ लाख नकदी समेत 70 लाख के जेवर व अन्य सामान लू”ट लिए। गृहस्वामी के मुताबिक घर के पीछे बांस-बल्ला की सीढ़ी बनाकर घुसे ड’कैत करीब एक घंटा तक लू’टपाट करते रहे। व्यवसायी रमेश कुमार साह का आवासीय सह व्यावसायिक दो तल्ला घर में ड’कैती हुई है।

मधुबनी में भीषण डकैती, स्वर्ण व्यवसायी के घर से 70 लाख के जेवर व सामान लूटे;  18-20 की संख्या में पहुंचे थे डकैत

सभी लुटे’रे पीछे से बांस की सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे। ऊपरी तले पर सो रहे स्वर्ण व्यवसायी को डकै’तों ने सबसे पहले सिर पर बं’दूक सटाकर घर व लॉकर की चाबी देने को कहा। आनाकानी करने पर डकै’तों ने गो’ली मा’रने की ध’मकी दी। साथ ही बंदू’क की बट से व्यवसायी को मा’रने लगा। इससे वह चोटिल हो गये। इसे देखकर उनकी पत्नी रोने लगी। इसके बाद रमेश ने चाबी दे दी। डकै’तों ने सबसे पहले घर में घुसते ही सीसीटीवी सेटअप को नष्ट कर उसका हार्ड डिस्क अपने पास रख लिया। आवासीय घर में रखे आभूषण व उनकी पत्नी खुशबू सोनी के पहने जेवर लूट लिए। इसके बाद दुकान से डेढ़ लाख नगद समेत लगभग 60 लाख से ऊपर का सोना चांदी के आभूषण लूट लिए। 

112 पर डायल कर पुलिस को दी घटना की सूचना
डकै’तों के जाने के बाद गृहस्वामी ने 112 पर डायल कर घट’ना की सूचना पुलिस को दी। रात लगभग ढाई बजे एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी घट’नास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। सुबह में पुलिस प्रसाशन ने डॉग स्क्वायड से जांच की है लेकिन डॉग मुख्य सड़क पर आकर रुक गया। डकैती की इस घटना से पूरे सिसवार बाजार में दहशत का माहौल देखा गया। घट’ना के बाबत डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि डकैती की इस घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र अपरा’धियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *