सीतामढ़ी: हॉस्टल में रह रहे दूसरी कक्षा के छात्र की एक शिक्षक ने बेर’हमी से पि’टाई कर दी। घाय’लावस्था में वह रात में ही हॉस्टल से भाग निकला। जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। घ’टना से गुस्साएं परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की। परिजन छात्र को इलाज के लिए सीतामढ़ी अस्पताल ले गये।
मामला सीतामढ़ी के ब्लॉसम एलिमेंट्री स्कूल के हॉस्टल का है जहां दूसरी क्लास के छात्र को शिक्षक ने इतना पी’टा कि वह रात में ही हॉस्टल छोड़कर फ’रार हो गया। घ’टना के बाद बच्चे के परिजन आक्रोशित है उन्होंने आरो’पी शिक्षक के विरुद्ध नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत मिलने बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं शिक्षक की इस बर्बरता के बाद आरो’पी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।
घा’यल बच्चे का नाम शिवम कुमार है जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। इसी दौरान छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटा’ई कर दी। छात्र के पीठ पर ज’ख्म के गहरे निशान है। दूसरी कक्षा के छात्र शिवम ने बताया कि उसे डंडों से बेरहमी से पीटा गया है। हालांकि शिक्षक ने छात्र को क्यों पी’टा इसकी जानकारी मासूम को भी नहीं है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Be First to Comment