Press "Enter" to skip to content

लालू के विधायक की दबं’गई : राजधानी में जमकर चलाई गो’ली, अब दर्ज हुआ एफआईआर

पटना: लालू यादव के विधायक शशि भूषण सिंह समेत उनके दर्जनों समर्थकों की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है। इनके ऊपर दानापुर रूपसपुर थाने में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में कुल 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाया गया है। यह पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।  दरअसल, दानापुर रूपसपुर थाने के महुआबाग में जमीन विवाद को लेकर जमकर गो’लीबारी हुई। जिसमें दो लोग गं’भीर रूप से घा’यल हो गए। घा’यल युवक की पहचान जितेंद्र कुमार और राजेश कुमार के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर राजद विधायक  शशि भूषण सिंह समेत 40 लोगों पर केस दर्ज करवाया है।

Delhi Firing: लूट के इरादे से आए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक  की मौत; पुलिस कर रही है जांच - Delhi Firing miscreants who came with the  intention of loot

इस मामले को लेकर घा’यल युवक ने बताया कि, राजद विधायक विधायक शशि भूषण जमीन कब्जा करने गए थे। इसी दौरान दो पक्षों में जमकर मा’रपीट और गो’लीबारी हुई। उनका कहना है कि,महुुआबाग में मेरे जमीन पर सिगौली के विधायक शशि भूषण अपने 30 से 40 समर्थकों के साथ आकर मा’रपीट और गो’लीबारी करने लगे। जिसमें मेरे साथ राजेश कुमार गंभीर रूप से ज’ख्मी हो गए है।  वहीं, इस मामले को लेकर रूपसपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि,महुआबाग में जमीन वि’वाद में दो गुटों में मा’रपीट और गो’लीबारी की घट’ना सामने आई है। ज’ख्मी जितेंद्र कुमार के बयान पर 30-40 अज्ञात के विरूद्ध केस द्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इधर, पटना में इस तरह से विधायक की दबं’गई से दो गुटों मा’रपीट और गो’लीबारी से मुहल्ले के लोग दहश’त में हैं। मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने चार खोख बरामद किया है। ज’ख्मी जितेंद्र के बयान पर विधायक शशि भूषण समेत 30 से 40 अज्ञात के लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *